Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Open Full Detail {HINDI}

Am Writers
0

 

Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Open Full Detail {HINDI}

Kotak mahindra bank का 811 अकाउंट है वह ओपन करके देखने वाले हैं लेकिन भाई देखो अकाउंट ओपन करने से पहले मैं एक कन्फ्यूजन सबकी क्लियर करता हूं कोटक महिंद्रा बैंक के पास टोटल दो तरह के अकाउंट है यार देखो वैसे तो बहुत अकाउंट है लेकिन सिर्फ दो ही अकाउंट है जो कि आप ऑनलाइन ओपन कर सकते हो हमारा सबसे पहले आता है कोटक 811 अकाउंट और दूसरा आता है कोटक 811 एज अकाउंट ध्यान रखना जो दूसरा वाला अकाउंट है ना जिसमें की आ जा रहा है उसके अंदर आपको मिनिमम से मिनिमम 10000 मेंटेन करके रखने पड़ते हैं।


Kotak Account KYC Process

और जो हमारी यह कोटक811  जीरो बैलेंस अकाउंट का एक फुल केवाईसी अकाउंट है इसके अंदर में मिनिमम तो जीरो बैलेंस रख सकता हूं लेकिन मैक्सिमम की कोई भी लिमिट नहीं है ध्यान रखना बहुत से लोग आपको कहेंगे कि आप इसमें मैक्सिमम 200000 से करके रख सकते हो लेकिन भाई मैं तीन साढे तीन साल से उसे करूं अगर आप इसकी फुल केवाईसी करवा लेते हो ना तब जितना मर्जी उतना पैसा आप इस अकाउंट के अंदर से करके रख सकते हो दूसरी बड़ी बात यार इस अकाउंट के अंदर आपको दो तरह के डेबिट कार्ड मिलते हैं सबसे पहले हमारा वर्चुअल कार्ड जो कि आपको ऑनलाइन मिलता है और वह लाइफटाइम के लिए फ्री होता है और इस कार्ड की सबसे मजे की बात है ना आप इस सारे काम कर सकते हो आपका फोनपे गूगल पे यूपीआई की जितने भी एप्लीकेशन है सारे रन कर सकते हो लेकिन अगर आप यह वाला डेबिट कार्ड अप्लाई करते हो तो उसके लिए आपको चार्ज देने पड़ते हैं और भाई मैं आपको पर्सनली बता रहा हूं इस डेबिट कार्ड से बस आप  मशीन से पैसे निकाल सकते हो बाकी इसके अलावा इसका जितना भी काम है सर आपका वर्चुअल कार्ड कर देता है।


और यहां पे मैं आपको एक चीज बतानी भूल गया ये जो लिमिट की प्रॉब्लम आती है ना यह कोटक 811 के लाइव अकाउंट के अंदर आती है और लिमिटेड केवाईसी अकाउंट के अंदर आती है कोटक 811 का जो फुल केवाईसी अकाउंट है उसके अंदर कोई भी लिमिट की प्रॉब्लम नहीं आतीएक बार मैं आपको बता देता हूं देखो भाई लाइट अकाउंट तब ओपन होता है जब आपका सिर्फ आधार कार्ड के थ्रू ओटीपी वेरीफिकेशन होता है उसके बाद हमारा लिमिटेड केवाईसी अकाउंट तब वो बना होता है जब आपकी सिर्फ वीडियो केवाईसी ही रह जाती है अगर वीडियो केवाईसी आप कंप्लीट कर लेते हो तब आपको वहां पर फुल केवाईसी अकाउंट ओपन हो जाता है और अगर आपकी वीडियो केवाईसी नहीं हो पाती तब वो आपका एक लिमिटेड केवाईसी अकाउंट रहता है। 


Opening Online Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account 

लेकिन भाई देखो आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आपको टोटल तीन मेथड मिलते हैं अपनी केवाईसी को कंप्लीट करने के लिए सबसे पहला वीडियो कॉल के थ्रू आप कंप्लीट कर सकते हो दूसरा डोर स्टेप केवाईसी भी करवा सकते हो और थर्ड आप कोटक महिंद्रा बैंक के ब्रांच जाकर भी अपनी फुल केवाईसी कंप्लीट करवा सकते हो लेकिन मैं  घर बैठे बैठे अपनी फुल केवाईसी कंप्लीट करवा ले मैंने आपको डिस्क्रिप्शन बॉक्स के अंदर दे रखा है और भाई देखो इस अकाउंट की सबसे बढ़िया बात मेरे को लगती है जीरो बैलेंस की फैसिलिटी के साथ आपके यहां पे 7% तक का इंटरेस्ट देखने को मिल जाता है अगर आप अपने अकाउंट के अंदर एक्टिव  फैसिलिटी को एक्टिवेट करवा लेते हो और यहां पे इन्होंने साफ साफ लिख रखा है कि इस अकाउंट के अंदर आपको एक भी पैसा मेंटेन करने की जरूरत नहीं है और उसके बाद आपको इस अकाउंट के अंदर ना क्रेडिटकार्ड की भी फैसिलिटी मिल जाती है और उसे क्रेडिट कार्ड के अंदर आपको बहुत सारे बेनिफिट देखने को मिल जाएंगे एक बार मैं आपको इस अकाउंट के चार्ज भी क्लियर कर देता हूं यहां पे भाई सबसे पहले आप देख सकते हो अकाउंट ओपनिंग फ़ीस आपकी बिल्कुल जीरो रहने वाली है। 


Kotak Debit Card Charges

अगर आप अपने अकाउंट के अंदर एक भी पैसा मेंटेन ना करो और यहां पर जो आपको वर्चुअल कार्ड मिलता है वो भी आपको बिल्कुल लाइफटाइम फ्री दिया जाता है इसके बाद आपकी फंड ट्रांसफर जैसे कि नेफ्ट आरटीजीएस यूपीआई और यहां तक की आईएमपीएस भी ये जितनी भी सर्विस है आपको बिल्कुल फ्री देखने को मिलती है उसके बाद आपकी एनुअल फीस यहां पर देख सकते हो नील है यानी कि आपके अकाउंट के अंदर एक भी पैसा चार्ज देने की जरूरत नहीं है और जैसा कि मैं आपको बताया था इसका फिजिकल डेबिट कार्ड चार्जेबल है तो आप देख सकते हो आपको 299 + जीएसटी के चार्ज देने पड़ सकते हैं और अगर आप अपने डेबिट कार्ड के ऊपर अपनी कोई सी भी ह्यूमन वसंत इमेज लगाना चाहते हो तो उसे पर आपको 299 रुपए और 235 रुपए एक्स्ट्रा देने पड़ते हैं भाई यह सर्विस मेरे को बिल्कुल बकवास लगती है आप इसको एक्टिवेट मत करवाना उसके बाद कार्ड रिप्लेसमेंट फीस आप देख सकते हो टूर ऑफलाइन है उसके बाद फॉरेक्स एक्सचेंज मार्क का फीस 3.5% का आपको देखने को मिलजाता है आपके डेबिट कार्ड के ऊपर तो वह यही सारी चीज थी। 


Kotak 811 Account Opening Online Zero Balance 2024

और अगर मैं बात करूं यहां पे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की तो आप देख सकते हो इंडियन सिटिजन होने चाहिए आपकी एज 18+ होनी चाहिए और आपके पास आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए यहां पर आप देख सकते हो डॉक्यूमेंट के अंदर भी सिर्फ आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड मांग रहा है बाकी आप अपना अकाउंट इजीली ओपन कर सकते हो तो वही अकाउंट ओपन करने के लिए आपको यहां पे सबसे पहले अपना फोन नंबर डालना है जिस भी नंबर से आप अपना अकाउंट ओपन करना चाहते हो उसके बाद आपको अपनी कंप्लीट ईमेल आईडी डाल देनी है उसके बाद जो भी आपका पिन कोड है पिन कोड एंटर करके आपको सिंपली ओपन नाउ पर क्लिक कर देना है अब देखो भाई जिन भी लोगों का एड्रेस कोटक बैंक के सर्विसेबल एरिया के अंदर नहीं होता उनका यह एड्रेस का एरर दे देता है।  


एक बार मैं आपको इसका सॉल्यूशन भी बता देता हूं लेकिन अगर आपको एड्रेस का एरर नहीं आ रहा तो आप इस परत को स्कीप कर सकते हो और अगर आपको एड्रेस का एरर आ रहा है तो भाई इससे बढ़िया सॉल्यूशन आपको कहीं पर भी नहीं मिलेगा तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपना गूगल मैप ओपन करना है और मां के चलते हैं आप इस एरिया के अंदर रह रहे हो जहां पर कोटक बैंक की कोई सी भी सर्विस अवेलेबल नहीं है और आपका अकाउंट ओपन नहीं हो रहा तो वह सिंपल आपको सच बार में आ जाना है और वहां पर लिखना है कोटक ब्रांच नियर मी टू भाई आपके एरिया के आसपास जितनी भी कोटक बैंक की ब्रांच होगी वो सारी आ जाएगी अगर ब्रांच फिर भी नहीं आरही तो अपने मैप को थोड़ा सा जम कर लेना उसके बाद आप सर्च करना तो भाई डेफिनेटली आप देख सकते हो हमारे पास भी एक कोटक बैंक की ब्रांच आ चुकी है और हम इसी ब्रांच के पिन कोड का उसे करने वाले हैं और इसको थोड़ा सा और ज़ूम आउट करने के बाद आपको इसके आसपास के कुछ एड्रेस मिल जाएंगे और आपको इस एड्रेस के पिन कोड का उसे करना है।  


अब दोस्तों यहां पे आप देख सकते हो जैसे हमने कोटक बैंक के एरिया के आसपास वाला पिन कोड डाला हमारा यहां पर अकाउंट एक्सेप्ट हो गया अब भाई आपकी ईमेल ओटीपी आएगा ओटीपी आपके यहां पे इंटर कर देना है अब इस वाले पेज पर आप देख सकते हो सबसे पहले आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है उसके बाद आपको अपना आधार का नंबर एंटर कर देना है जो इनकी दोनों टर्मिनल कंडीशन है उसको सेट करके सिंपली आपको प्रोसीड तो वेरीफाई पर क्लिक कर देना है अब यहां पर आपका पैन कार्ड के कुछ अल्टरनेट नंबर दिखाए जाएंगे सिंपली आपको उसकी प्रोसीड कर देना है अब आपका आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और वह ओटीपी आपके यहां पे इंटर करना पड़ेगा अब इस वाले पेज पे आप देख सकते हो इसमें हमारे आधार कार्ड की मदद से कुछ डिटेल उठा ली है और कुछ हमको प्रोवाइड करवानी है जैसे की सबसे पहले हमारा ऑक्यूपेशन पूछ रहे हैं। 


मतलब क्या काम क्या करते हो स्टूडेंट हो प्रोफेशनल हो जो भी हो आप अपनी मर्जी के हिसाब से यहां पर बता सकते हो उसके बाद आपकी मेजर सोर्स आफ इनकम क्या है यह बताने के बादआपको अपनी ऑप्शन आ रहा है मैंने आपको स्टार्टिंग में बता दिया था कि आप नया एड्रेस कैसे ढूंढ सकते हो जो कि आपका यहां पर एक्सेप्ट हो जाए तो सिंपली आपको लाइन वन लाइन टू लाइन मार्क और उसके बाद पिन कोड डालकर सबमिट कर देना है और अब जैसी प्रोसीड करते हो आपके पास नॉमिनी ऐड करने का ऑप्शन आ जाएगा अब यहां पर आप जैसे भी नॉमिनी बनाना चाहते हो उसका कंप्लीट नाम नॉमिनी के साथ आपका क्या रिलेशनशिप है मदर है ब्रदर है मतलब फादर है जो भी हो आप अपनी मर्जी के हिसाब से यहां पे चूज कर सकते हो और नॉमिनी का क्या डेट ऑफ बर्थ है और तीनों डिटेल फील करने के बाद आपको नॉमिनी का एड्रेस यहां पे डालना पड़ेगा अगर आपका कम्युनिकेशन ऐड्रेस और नॉमिनी का कम्युनिकेशन ऐड्रेस दोनों से है तो सिंपली यहां पे आपको इसको टिक कर देना है अगर से नहीं है तो आंटी करके नॉमिनी का कंपलीट एड्रेस डाल सकते हो अब इस वाले पेज पर आपको जितनी भी टर्मिनल कंडीशन है सारी एक्सेप्ट कर लेनी है प्रोसीड तो मीन पर क्लिक कर देना है और भाई इस मीन को आप भूल मत जाना क्योंकि कोटक बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन के अंदर जब कभी भी आप लोगों करोगे तब आपको यही मीन देना पड़ेगा अब यहां पे आप देख सकते हो हमारा मीन सक्सेसफुल सेट हो चुका है।  


अब दोस्तों इस वाले पेज पर आप देख सकते हो जो हमारा वर्चुअल डेबिट कार्ड है वो सक्सेसफुली जनरेट कर दिया गया है आपको कुछ भी चर्चा करने की जरूरत नहीं है और यह वाला डेबिट कार्ड हमारा लाइफ टाइमके लिए फ्री रहने वाला है इस डेबिट कार्ड के थ्रू हम गूगल पे फोनपे जितने भी अप एप्लीकेशन है और जो भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन है हम सारी कर सकते हैं और अगर आप चाहो तो अपना फिजिकल कार्ड यही से अप्लाई कर सकते हो जिसके लिए आपको 299 रुपए हर साल चार्ज देने पड़ सकते हैं और जैसे कि मैं आपको स्टार्टिंग में बताया है कि आपका फिजिकल कार्ड कोई भी मैंडेटरी नहीं है अगर आप चाहो तो अपने वर्चुअल कार्ड भी रख सकते हो आप इस फिजिकल कार्ड को बंद करवा देना देखो भाई अगर आप मेरी बात मानो तो देख सकते हो मैंने तीनों कोई ऑफ करके रखा है नहीं तो मेरे को कोई फिजिकल डेबिट कार्ड चाहिए नहीं मैंने अपनी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन एक्टिवेट कर रखी है और नहीं मैंने अपनी इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन एक्टिवेट कर रखी है आप यहां पर देख सकते हो सिंपली अब यहां पे आपको कंफर्म कर देना है कंफर्म करने के बाद ये पूछ रहा है कि जो भी आपने अपना मीन सेट किया था क्या इस मीन को आपने देखा आपने डेबिट कार्ड का पिन बनाना चाहते हो या फिर नहीं अभी आप पूछोगे कि भाई हमने फिजिकल कार्ड तो अप्लाई नहीं किया।  


Kotak Mahindra Bank Open Account Zero Balance Online

तो भाई यहां पे आपका वर्चुअल कार्ड अप्लाई है उसका पिन यह पूछ रहा है और फिजिकल भी कर दो तो वह भी पी इसी में इंक्लूड रहता है तो भाई सिंपली हम इसको यस कर देते हैं वैसे भी कोई ज्यादा खास काम आता नहीं है अब इस वाले पेज पर आप देख सकते हो अपने ये कुछ प्रोडक्ट चिपकाने की कोशिश कर रहे हैं तो भाई इसको आपको सिंपलीस्किप कर देना है क्योंकि भाई यहां पर आपके 199 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज चले जाते हैं अब यहां पे आप देख सकते हो हमारा जो अकाउंट है वो सक्सेसफुल क्रिएट हो चुका है अकाउंट का कर्ण नंबर कर्ण नंबर के थ्रू आप कोटक की मोबाइल देंगे एप्लीकेशन के अंदर लॉगिन कर सकते हो उसके बाद आपका अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड और आपका यूपीआई हैंडल यह चारों चीज आपको प्रोवाइड करवा दी जाती है उसके बाद जैसे आप थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करते हो यहां पे आपको अपना वर्चुअल कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट और सीवीसी यह तीनों चीज भी प्रोवाइड करवा दे जाते हैं लेकिन भाई देखो यहां पे पूरा डिटेल में बता रहा है कि जो आपका अकाउंट आया है कोटा का 811 लिमिटेड केवाईसी अकाउंट है मिनिमम बैलेंस यहां पे जीरो है लेकिन यहां पे जो मैक्सिमम बैलेंस है वो हमारा 1 लाख तक ही जाता है तो भाई मैं आपको दोबारा कह रहा हूं ये अभी हमारा मिनी केवाईसी अकाउंट है उसके बाद यूपीआई हम इसमें उसे कर सकते हैं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बिल्कुल फ्री है।  


और लिमिटेड केवाईसी अकाउंट के अंदर आपको कोई भी चेक बुक की फैसिलिटी नहीं दी जाती और इसकी जो वैलिडिटी होती है वह सिर्फ 12 महीने के लिए होती है अगर आपकी वीडियो केवाईसी सक्सेसफुल कंप्लीट नहीं हो पाती टू मेक सुरे करना कि 12 महीना के अंदर अंदर आप अपनी वीडियो की वैसी या फिर फुल केवाईसी कंप्लीट करवा लेनालेकिन मैं अभी के लिए तुम इंस्टेंट कंप्लीट करवा रहे हैं आप यहां पे देख सकते हो आपको यहां पे कंप्लीट फूल के वॉइस का ऑप्शन मिल जाएगा आपको सिंपली इसी पर क्लिक कर देना है अब भाई देखो केवाईसी कंपलीट करने के लिए आपको अपना पैन कार्ड सिगनेचर और एक यहां पर फोटो अपलोड करना पड़ेगा तो सिंपली आपको प्रोसीड टू वेरीफाई पर क्लिक कर देना है अब यहां पे आप देख सकते हो आपका कम्युनिकेशन ऐड्रेस यहां पे आ जाएगा उसको आप सेलेक्ट कर लेना वरना आप अपना नया एड्रेस भी ऐड कर सकते हो अब यहां पर आपके पास मिट्स कंसेंट आ जाएगा अब देखो मैंने आपको स्टार्टिंग में बताया था जो भी ऑप्शनल होगा मैं आपको बता दूंगा यहां पर आप देख सकते हो पहले कमेंट करसन है दूसरी कमेंट कंडीशन है ये दोनों एक्सेप्ट कर लेना उसके बाद जो तीसरी है ना ये उनकी एक्टिव मणि की एक फैसिलिटी है तो भाई मैं तो इसको कहूंगा आप इसको एक्टिवेट करके मत रखना अगर आप अपने अकाउंट के अंदर बहुत ज्यादा पैसा रखने वाले हो 25, 30000 or 50000 तो उसको एक्टिवेट करना वरना आप इसको स्किप भी कर सकते हो उसके बाद आपको एग्री एंड प्रोसीड वाले बटन पर क्लिक कर देना है अब यहां पर आपको अपनी लोकेशन की परमिशन अनलॉक कर देनी है।  


अब इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड को एक वाइट पेपर पर रखे उसके एक फोटो यहां पर अपलोड करनी पड़ेगी उसके बाद आपको अपनी एक सेल्फी कैप्चर करनी है उसके बाद एक सिग्नेचर करके आपको व्हाइट पेपर पर दिखानापड़ेगा अब ये तीनों चीजों को अपलोड करने के बाद जो आपका अकाउंट है वीडियो केवाईसी के लिए रेडी हो जाएगा तो सिंपली आपके कमरे की परमिशन और माइक की परमिशन को लॉक करके प्रोसीड कर देना है कोटक बैंक का एक एग्जीक्यूटिव आपके साथ कनेक्ट हो जाएगा और जो भी डिटेल अपने फुल कर रखी होगी वही सिर्फ पूछेगा वह और वीडियो केवाईसी के अंदर भी आपको अपना पैन कार्ड सिगनेचर और एक फोटो यहां पे अपलोड करवानी पड़ेगी और जैसी आपकी वीडियो केवाईसी सक्सेसफुल सबमिट होती है आप यहां पर देख सकते हो हमको कोटक बैंक की तरफ से एक कंग्रॅजुलेशन का मैसेज आ चुका है कि भाई जो आपका अकाउंट है वो सक्सेसफुल ओपन हो चुका है।  


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)