How To Apply Ayushman Card | आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन घर बैठे स्मार्टफोन से

The First Headline
0

How To Apply Ayushman Card


आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको लोगो को इस वेबसाइट पर जाकर http://beneficiary.nha.gov.in अप्लाई करना  होगा। इसके बाद आपको बेनेफिशरी ऑप्शन को देखना है। मिलने के बाद आपको उसमें अपना मोबाइल नंबर डालना होगा फिर otp को वेरीफाई कर लें। फिर अपको लाग-इन होने के बाद अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा , योजना का नाम (PM-JAY) फिर जिला चुनना होगा।


आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये 

अगर आपको भी अपना आयुष कार्ड बनवाना है।  तो लेटेस्ट रूल के अनुसार आपको अपने राशन कार्ड के द्वारा बना होगा।  पहले लिस्ट में जिनके नाम होते थे। उन्ही का बनता था लकिन 2024 में अगर आपके पास राशन कार्ड है तब भी आप आयुषमन कार्ड को ऑनलाइन कर सकते है।  इसके लिए आपको आधार कार्ड से otp द्वारा वेरिफिकेशन करना होगा।  

Step By Step Online Process of Ayushman card 

घर बैठे अपना  आयुष्मान कार्ड  बनाने के लिए सबसे पहले आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो यह हैं Ayushman Card में किसी भी प्रकार का Correction कैसे करे के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official वेबसाइट के होम पेज  पऱ आना होगा।  जो निचे इमेज में दर्शाया गया है।  

ayushman card apply


अब यहां सबसे पहले आपको Login Section  मिलेगा जिसमें आपको सभी जानकारीयो को भरना होगा। पोर्टल मे लॉगिन  करना होगा, पोर्टल मे  लॉगिन  करने के बाद आपके सामने इसका  डैशबोर्ड  खुल जायेगा जो निचे दिखाया गया है।  

ayushman card apply process

अब इस पेज पर आपको  ध्यान से  मांगी जाने वाली सभी जानकारीयो को दर्ज करना होग और फिर आपको सबमिट  के  ऑप्शन  पर क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके  कार्ड और कार्ड में जुड़े परिवार के सदस्यो  की  जानकारी  देखने  को मिलेगी जो कि, इस प्रकार की होगी। 

ayushman card online mobile se



अब आपको Apply Online For Ayushman  Card   का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा ,
क्लिक करने के  बाद आपके सामने इसका एक नया पेज   खुलेगा जहां पर आपको  Application Form  मिल जायेगा जिसे  आपको  ध्यापूर्वक   भरना  होगा,मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को  स्कैन करके  अपलोड  करना होगा, इसके बाद आपको  OTP Validation  करना होगा औऱ अन्त मे, आपको  सबमिट  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको  आपका  आयुष्मान कार्ड  मिल आ जायेगा  जिसे आपको  प्रिंट  निकलकर रख लेना होगा ।

अब घर पर बैठे ही अपने स्मार्टफोन से बना सकते हैं  आयुष्मान कार्ड

अगर आप आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी है। और अभी तक आपने अपना आयुष्मान कार्ड को नहीं बनवाया। तो आपको कहीं जाने की आवश्यकता बिलकुल भी नहीं पड़ेगी । क्योंकि अब आप सारा काम आपके  स्मार्टफोन से घर बैठे ही हो जायेगा। आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। इसके बाद आप प्रतिवर्ष किसी भी सरकारी अथवा सूचीबद्ध निजी अस्पताल से सालाना 5 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा मिल जाएगी ।

योजना का नाम - Ayushman Bharat Card

इनके द्वारा शुरू की गयी - केंद्र सरकार द्वारा

लाभार्थी - देश के नागरिक

उद्देश्य - गोल्डन कार्ड प्रदान करना

ऑफिसियल वेबसाइट  -  https://pmjay.gov.in/


ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर आप भी अपने आयुष्मान कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करके जल्द से जल्द डाउनलोड कर लें।  क्यों आज के दौर में ये कार्ड बनवाना बहुत ही ज़रूरी हो गया है।  

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)