Fighter Movie Review Hrithik Roshan & Deepika Padukon | फाइटर मूवी रिव्यु हिंदी में

Am Writers
0
fighter movie review
image credit google


फाइटर रिलीज हो रही है भाई रितिक रोशन दीपिका पादुकोण बड़े नाम बड़े बजट वाली फिल्म है यार तो क्या नाम बड़े दर्शन छोटे तो नहीं मास्टरमाइंड सिद्धार्थ आनंद फिर से हाजिर है भाई 26 जनवरी को फ्रांस को एक जबरदस्त गिफ्ट देने के लिए वर पठान फाइटर हैट्रिक लगेगी सच बोलूं तो काफी लोग कंफ्यूज हो गए थे यार सुन के ट्रेलर के बाद क्योंकि फिर से वही इंडिया वर्सेस पाकिस्तान पर पैसे उड़ाना कहीं पैसे की बर्बादी तो नहीं है कुछ लोगों को फिल्म से ग़दर 2 वाली वाइफ भी आई थी डायलॉग बाजी के दम पर सिनेमा को चलाना एक्शन वाला डिपार्टमेंट कमजोर होगा लगता है तो बहुत सीधा जवाब ऊपर वाले दोनों सवालों का एक ही है कोई इतना गलत कैसे हो सकता है।    

Fighter Movie Review 

बहुत स्पाइडर में गलतियां तो छोड़ो सिर्फ एक गलती ढूंढना भी बड़ा मुश्किल काम है एक प्रॉपर बैलेंस सिनेमा बनाया है पैसा वसूल समझो मतलब हर डिपार्टमेंट में जीतना जरूरी है उतना दिखाना फीलिंगएस है एक्शन है डायलॉग है और कभी ना देखे स्टंट्स भी है और सबसे जरूरी सेटिस्फेक्शन भी मिलेगा सिद्धार्थ आनंद फेमस ही इसीलिए है क्योंकि यह इंटरनेशनल लेवल जैसा सिनेमा बनाते हैं तो कहीं हॉलीवुड को कॉपी पेस्ट तो नहीं मार दिया शॉर्टकट बहुत टॉप गन मैब्रिक मुझे पता है आपके मन में फाइटर को लेकर सबसे बड़ा शक इसी फिल्म की वजह से है और उसको दूर करना मेरी जिम्मेदारी है यह बोलना गलत होगा यार की टॉम क्रूज की फिल्म का फाइटर से कोई लेना देना नहीं है जी नहीं टॉप गन मावेरिक स्पर्म के लिए इंस्पिरेशन जरूर है। 

Fighter trailer review



लेकिन उसे सब्जेक्ट में जब इंडियन इमोशंस डाल दिया जाए और रियल इंसीडेंट से उठाकर रिवेंज की कहानी दिखाई जाए तब फाइटर कंप्लीट होती है एरियल एक्शन पहली बार इंडियन सिनेमा में ट्राई किया जा रहा है टीवी पर देखा है ना अपने 26 जनवरी वाले दिन सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं लेकिन आसमान तक पहुंचने से पहले उसे प्लेन को चलाने वाला पायलट कितने चैलेंज को पार करता है वही चीज फाइटर ने दिखाने का ट्राई मारा है कमल की बात है यार ट्रेलर में हम लोग डर रहे थे ना की फिल्म को वीडियो गेम जैसे फायर बना दिया एवरेज बीएफएस घटिया स्पेशल इफेक्ट्स वगैरा-वगैरा लेकिन बस पूरे स्टार्ट से एंड तक आपको शिकायत का एक मौका नहींमिलेगा स्पेशल इफेक्ट स्टॉप लेवल के हैं और उनका ओवरडोज भी नहीं किया गया स्पेशली जो हवा वाले साइंस बनाए हैं उनको ऐसे ही अचानक से प्रजेंट नहीं किया जाता कि देखो और भूल जाओ अगर कोई प्लान आसमान में उतरता है तो पहले उसकी कहानी समझते हैं ताकि जब एक्चुअली उसका एक्शन सीन आए।

Fighter Full Movie Review

तो आप इमोशनली कनेक्ट हो जाओ यहां पर स्पेशल एक्स्ट्रा टैरिफ रितिक रोशन की करना चाहूंगी मैं जो इतने बड़े स्टार होने के बाद भी एक्टिंग के साथ कंप्रोमाइज नहीं करते रितिका कैरेक्टर लिखा जबरदस्त है और उसको परफॉर्म बड़े खतरनाक परफेक्शन से किया जाता है जिस वजह से पूरी फिल्म की कहानी पर यकीन सा हो जाता है यह चीज उल्टी पड़ गई थी टाइगर 3 के टाइम जब सलमान खान को प्रेजेंट बढ़िया किया गया लेकिन उनका परफॉर्मेंस फिल्म के साथ लोगों को जोड़ नहीं पाया हां तो बैक टू फाइटर फिल्म की सबसे बढ़िया चीज क्या है जानते हो हवा में तो जब प्लेन उड़ेंगे तो वह उसका एक्सपेक्टेड होगा हम जानते थे लेकिन जमीन पर जो कहानी बनाई गई है वह भी उतनी ही इंटरेस्टिंग और इमोशंस के साथ प्रजेंट की गई है जिसमें दीपिका पादुकोण को एक्स्ट्रा क्रेडिट मिलेगा। 


वैसे फिल्म में स्पाई यूनिवर्स वाले करनाल लूट भी है एक अलग रोल में और जब दीपिका के साथ इनका सीन आप देखोगे उसे चीज को सिनेमा बोलते हैंपता है पहली बार मुझे ऐसा लग रहा है कि हां बॉलीवुड ने बाकी एयर फोर्स पर जेनुइन फिल्म बनाने का ट्राई मार रहा है फालतू का टाइम पास तो हीरो हीरोइन का जर्बदस्ती रोमांस करके गाना बजाना और सिर्फ डायलॉग बाजी मार के देशभक्ति का फायदा उठाना फाइटर में ऐसा कुछ नहीं है जैसे सबसे बड़ा मिस्टेक बाकी मूवीस में यही होती है कि अपना पायलट एकदम से सुपर हीरो बन के हाथ पैर से 50-60 लोगों को पीट डालता अरे भाई फाइटर पायलट है वह उसका काम है आसमान में जंग लड़ना यह छोटी छोटी चीजों का पूरा ध्यान रखा है। 

Hrithik Roshan Fighter Movie

सिद्धार्थ आनंद ने रितिक रोशन को इस्तेमाल करना वो भी ऐसी फिल्में जिसका लीड हीरो एक प्लान है बिल्कुल आसान काम नहीं है भाई लेकिन यह सीन देखो अब कोई शक बाकी है और पता है काफी लोग शायद इस बात से नाराज हो जाए मुझे एग्री भी ना करें लेकिन पठान के कंपैरिजन में फाइटर एक ज्यादा कंप्लीट फिल्म है क्योंकि इस बार मुझे सिर्फ थिएटर में मास्क नहीं मिला उसके साथ-साथ एक प्रॉपर सीक्वेंस में चलने वाली इंटेलिजेंट कहानी भी दिखाई गई और हां भाई विलन को कैसे भूल सकते हो आप ऋतिक के सामने खड़ा होना एस बेड गए इसके लिए भी अलग लेवल का कॉन्फिडेंस चाहिए सर लेकिन सिद्धार्थ आनंद ने सिर्फ अपने विलेन के लोक से आधा मिशन कंप्लीट कर लिया था फिरमैं सीन काम है लेकिन जितने हैं उसमें दम है। 


ऋषभ भैया लोंग वे टू गो बस एक शिकायत मेरी और काफी लोगों की पूरे बॉलीवुड से यह होगी कि भाई अगली बार से ही इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का ओवरडोज मत किया करो अगर फाइटर में एंगल नहीं डालकर कुछ पर्सनल दुश्मनी दिखा देते दो फाइटर के बीच में लिटरेरी अपुन बवाल कर देती कहानी अनप्रिडिक्टेबल बन जाती तो भैया फाइटर को मेरी तरफ से पांच में से पूरे तारा मिलेंगे पहले एयरप्लेन सीन जबरदस्त है दूसरा कहानी के साथ जोड़ने वाले इमोशंस परफेक्ट हैं तीसरा ऋतिक विद दीपिका और अनिल कपूर इन तीनों का कैरेक्टर जबरदस्त है एवं सपोर्टिंग में आर्टिस्ट का परफॉर्मेंस सॉलिड है चौथा पॉइंट फिल्म के भागने की स्पीड मैंने स्क्रीन पर खरगोश जैसा है कब खत्म हुई समझ ही नहीं आया नेगेटिव में बस वह से रिपिटेटिव इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का मामला जिसकी वजह से हम कैसे खत्म होगी हम पहले से ही समझ गए ना एक्साइटमेंट का क्लाइमेक्स जीरो हो गया। 


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)