Kuch Khatta Ho Jaay Movie Review, Guru Randhawa, Saiee Manjrekar, Brahmanandam, Anupam Kher

Am Writers
0

Kuch Khatta Ho Jaay Movie Review


तेरा सपना मेरा सपना म्यूजिक से करोड़ों दिलों पर राज करने के बाद गुरु रंधावा ने एक्टिंग डेब्यू कर लिया है उनकी नई फिल्म कुछ खट्टा हो जाए के साथ में जिस फिल्म में गुरु रंधावा के अलावा सिन मांजरेकर अनुपम खेर इला अरुण अतुल श्रीवास्तव परेशगंडता परितोष त्रिपाठी और ब्रह्मानंद देखने को मिल रहे हैं फिल्म को अगर एक शब्द में रिव्यू किया जाए तो इट्स क्लीन एंटरटेनिंग फिल्म सबसे पहले अगर बात करें फिल्म की कहानी के बारे में तो यहां पर गुरु रंधावा जिनके कैरेक्टर का नाम है ही उन्हें शादी नहीं करना लेकिन उनके जो दादाजी है अनुपम खेर वह चाहते हैं


Kuch Khatta Ho Jaay Movie Review

कि गुरु शादी कर ले और उनका पोता या पोती दे दे ऐसे में गुरु रंधावा को मिलती है साइन मांजरेकर जिनके साथ में गुरु रंधावा एक डील करते और कहते कि हम शादी कर लेते हैं उसके बाद में यह दोनों के शादी होती है और यहां पर साइन मांजरेकर प्रेग्नेंट होने का नाटक करती है उसके बाद फिल्म में कईउतार चढ़ाव बहुत सारे रोमांटिक मोमेंट और ढेर सारी कॉमेडी ऑडियंस को देखने को मिलती है अगर बात करें की फिल्में क्या-क्या चीज बेस्ट थी


तो दोस्तों यहां पर फिल्म के जो कॉमेडी है वह सिचुएशन के हिसाब से काफी परफेक्ट बैठी है और हर एक कॉमेडी सीन मारा आपको खूब हंसी आती है फिल्म के अंदर यहां पर गुरु रंधावा का काम और साइन मांजरेकर का काम तो गजब का है लेकिन फिल्म के जो सपोर्टिंग कास्ट है उनकी एक्टिंग भी काफी लाजवाब है फिर चाहे अनुपम खेर हो परितोष त्रिपाठी हो या फिर ब्राह्मण कर हो हर एक कैरेक्टर आपको खूब हंसता है हालांकि यह फिल्म गुरु रंधावा के पहले फिल्में लेकिन उनका काम इतना जबरदस्त है


Kuch Khatta Ho Jaay Movie Trailer



कि आपको लगेगा कि यह बंदा एक्टिंग के मामले में बहुत आगे जाएगा वैसे भी वह सिंगर तो दमदार है लेकिन इस फिल्म के अंदर उनके एक्टिंग भी काफी कमल की लगेगी और यहां पर साइन मांजरेकर और गुरु रंधावा के जो केमिस्ट्री है ऑन स्क्रीन देखने में काफी ज्यादा लाजवाब लगती है आपके साथ दोस्तों फिल्म के अंदर जिस तरह से इमोशंस कोप्रेजेंट किया है वह भी काफी कमल के हैं फिल्म के डायलॉग अच्छे हैं साथ ही साथ फिल्म का म्यूजिक तो ऑलरेडी सुपर डुपर हिट हो चुका है यानी कि दोस्तों सही मायने में देखे जाए तो इस फिल्म के अंदर एक फैमिली ऑडियंस को जो चाहिए ना एंटरटेनमेंट वह फुल ऑन मिलेगा कॉमेडी ढेर सारी रोमांस भी ठीक-ठाक है 7 साल ड्रामा तो भरपूर है दोस्तों यह फिल्म लगभग 2 घंटे की है लेकिन फिल्म शुरू होती है और फिल्म खत्म हो जाती है जहां तक एक सेकंड के लिए भी इस फिल्म से आपका ध्यान नहीं हटा मतलब की फिल्म का स्क्रीन प्ले काफी तगड़ा और फिल्म देखते वक्त जब मैं थिएटर में बैठा था


तो सभी पब्लिक इस फिल्म को खूब एंजॉय कर रही थी और इस फिल्म के डायलॉग और कॉमेडी सींस पर पेट पकड़ पकड़ कर हंस रही थी और बढ़िया-बढ़िया डायलॉग पर सेठिया और तालियां भी हमें सुनने को मिलती है यानी कि दोस्तों सही मायने में देखे जाए तो यह एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म में जिसे आप पूरे परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हो हालांकि यह फिल्म 3 साल से बच्चे से लेकर 80 साल केबुजुर्ग तक को पसंद आएगी क्योंकि फिल्म के अंदर हर एक एलिमेंट को डाला है जो कि ऑडियंस को पसंद आता है तो दोस्तों फिल्म काफी बढ़िया है जैसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हो मैं इस फिल्म को दूंगा पर आउट ऑफ फाइव स्टार और मुझे लगता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हो सकती है हालांकि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को जो ओपनिंग मिली है वह काफी बढ़िया और फिल्म को जो रेडी पब्लिक और क्रिटिक्स दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं तो आने वाले समय में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ग्रंथ दिखा सकती है वैसे दोस्तों अगर आपने कुछ खट्टा हो जाए फिल्म देखी तो यह मूवी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और चैनल को सब्सक्राइब करना बिल्कुल ना भूले मैं मिलता हूं 


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)